मुरादनगर: मंगलवार को पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा व 110 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे का काम करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक ओ.पी. सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नगर की ईदगाह कॉलोनी के पास कुछ लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने उनकी घेराबंदी करते हुए धर दबोचा और थाने ले आए। थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों ने अपना नाम अमजद व आफताब निवासी नया नूरगंज (मुरादनगर) बताया है।