सांसद से मिले सीलिंग से नाराज बिल्डर

Share

 टीएचए : सीलिंग की कार्रवाई से परेशान ट्रांस हिंडन बिल्डर वेलफेयर असोसिएशन, राजेंद्र नगर बिल्डर असोसिएशन और गाजियाबाद बिल्डर असोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को सांसद वीके सिंह से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को राजेंद्र नगर में तोड़ी गई बिल्डिंग से छोटे बिल्डरों में गुस्सा है। उनका कहना है कि बिल्डिंग बनाते समय नक्शा पास कराया जाता है और भारी अमाउंट शुल्क के तौर पर जीडीए में जमा होता है। कुछ एरिया ज्यादा कवर होता है तो उसके लिए कंपाउंडिंग की प्रक्रिया है। उसमें भी जीडीए काफी चार्ज करता है। ट्रांस हिंडन बिल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने सांसद से सीलिंग की कार्रवाई रोकने की अपील की। उन्होंने कहा कि छोटे बिल्डरों के लिए कोई समाधान योजना लाकर मसले का निराकरण किया जाए। इस दौरान हरिओम यादव, राहुल गुप्ता, उदय महाजन, मोहित शुक्ला, देवेंद्र राणा, प्रेमपाल यादव, दिनेश भाटी, अश्वनी सिंह और प्रमोद डागर मौजूद रहे।