नई दिल्ली। सीएए (CAA) के समर्थन और विरोध को लेकर दिल्ली में रविवार को हालात खराब हो गए। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ में जाफराबाद में भारी संख्या में महिलाएं जुटीं तो इस कानून के समर्थन में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की मौजूदगी में मौजपुर चौराहे पर लोग जमा हो गए। वहीं मौजपुर के कबीर नगर मेट्रो स्टेशन के पास नागरिकता कानून के समर्थक और विरोधियों के बीच पथराव हुए हैं। मौजपुर चौराहे के पास पथराव का यह सिलसिला करीब आधे घंटे तक चलता रहा।
पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
पथराव के दौरान पुलिस तमाशा देखती रही। जब हालात काबू से बाहर होने लगे, तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इस पथराव में कई लोग घायल हुए हैं। भीड़ ने एक लड़के को भी पकड़ा है और बुरी तरह से उसे पीटा है। हालांकि भीड़ से ही कुछ लोग निकलकर आए और उस लड़के को बचाया।
मौजपुर में तनाव बढ़ने और पथराव के बाद मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। वहीं, हालात बिगड़ते देख जफराबाद और आस-पास के इलाके में सीआरपीएफ की टीम को तैनात किया गया।