तमंचे के बल पर दुकान मालिक ने महिला के साथ किया बलात्कार

Share

नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जनपद के नोएडा शहर में एक महिला ने अपने नियोक्ता के खिलाफ तमंचे के बल पर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है। सेक्टर 39 थाना के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने शनिवार को बताया कि सलारपुर में पेंट के दुकानदार संदीप चौहान नामक व्यक्ति अपने यहां काम करने वाली एक महिला को बृहस्पतिवार को साथ में भोजन करने के बहाने दुकान के ऊपरी मंजिल पर ले गया। उन्होंने कहा कि ऊपरी मंजिल पर चौहान ने तमंचे के बल पर उसके साथ बलात्कार किया। महिला ने शनिवार सुबह थाना सेक्टर 39 में इसकी शिकायत दी है। पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।