डिफेंस एक्सपो : अभ्यास शुरू एयर शो का, ‘सुखोई’ और ‘तेजस’ का रोमांच

Share

डिफेंस एक्सपो शुरू होने में दो दिन बाकी हैं, लेकिन एयर शो का अभ्यास शुरू हो चुका है। राजधानी में बच्चों युवाओं और बुजुर्गों को दिन में दो बार हो रहे एयर शो का अभ्यास रोमांचित कर रहा है। 

बीकेटी निवासी छात्रा रेखा सिंह ने जब फाइटर जेट की गर्जना सुनी तो लपक कर छत पर पहुंच गईं। इतने नजदीक से तेजस और सुखोई विमान देखकर वह खुशी से उछल पड़ी। फोटो खींचकर रेखा ने विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ साझा की। वृंदावन योजना में भी बड़ी संख्या में छात्र छतों से विमानों के करतब देखते दिखाई दिए। तेलीबाग निवासी अमित ने बताया कि एक विमान ने हवा में कलाबाजियां खाईं। सेकंड भर में वह ओझल हो गया। जैसे स्टार ट्रैक मूवी में स्पेस शिप लाइट ईयर की गति पकड़ता है, ठीक वैसे ही।

क्या रहा खास

  • 8000 फुट की ऊंचाई से कूदे  पैराट्रूपर्स
  • तीन एलयूएच हेलीकॉप्टर सेना के तीनों अंगों का झंडा लेकर उड़े
  • चिनूक हेलीकॉप्टर व तीन डोनियर विमान ने किया प्लाईपास्ट
  • दो तेजस विमानों के सुरक्षा कवच में गुजरा ग्लोब मास्टर
  • तीन सुखोई विमान ने तिरंगे व त्रिशूल का रोमांचक फार्मेशन पेश किया
  • छह सूर्य किरण लड़ाकू विमानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
  • गोमती रिवर फ्रंट पर नौसेना के मार्कोज कमांडो ने दमखम दिखाकर किया चकित