केजरीवाल ने CAA को लेकर हुई हिंसा पर शाह से की कानून व्यवस्था सुधारने की अपील

Share

नई दिल्ली। दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का दौर रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। जाफराबाद और मौजपुर में रविवार रात जमकर बवाल देखने को मिला तो वहीं सोमवार को भी झड़पें और आगजनी से दिल्ली दहल उठी। सोमवार दोपहर दिल्ली के भजनपुरा क्षेत्र में नागरिकता कानून के विरोधी और समर्थक आमने सामने आ गए। हिंसक घटनाओं पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई है।


सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली के कई इलाकों से शांति व्यवस्था और सद्भाव बिगड़ने की सूचना सामने आ रही है जोकि दुखद है। मैं माननीय उपराज्यपाल और माननीय केंद्रीय गृहमंत्री से अपील करता हूं कि वह दिल्ली की कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए उचित कदम उठाएं।