हेल्थ ATM तैयार कौशांबी डिपो में, 18 टेस्ट होंगे ₹100 में

Share

गाजियाबाद: कौशांबी डिपो में यात्री अब स्वास्थ्य की जांच करा सकेंगे। इसके लिए डिपो परिसर में हेल्थ एटीएम लगाया गया है। यहां 50 से 100 रुपये शुल्क देकर 18 टेस्ट कराने की सुविधा होगी। 6 से 9 मिनट में रिपोर्ट मिल जाएगी।
डिपो के एआरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि हेल्थ एटीएम से यात्री और डिपो के स्टाफ शुगर, बीपी, वजन, हीमोग्लोबिन, ऑक्सिजन, बॉडी फैट आदि की जांच करा सकेंगे। एटीएम का बूथ तैयार हो गया है। जल्द ही यहां टेस्ट की सुविधा शुरू हो जाएगी। कुछ दिन बाद मशीन को अपडेट किया जाएगा। इसके बाद डेंगू और मलेरिया जैसी जांच भी कराई जा सकेगी। पहली जांच 9 मिनट की होगी, इसमें लिए 100 रुपये शुल्क लगेगा। दूसरी जांच 6 मिनट की होगी इसके लिए 50 रुपये देने होंगे। आरएम एके सिंह ने बताया कि यात्रियों को सेहत की जांच करानी चाहिए।

जांच के बाद मिलेगी सलाह

जांच के बाद एटीएम से आपको बीमारी के निदान का सुझाव भी मिल सकेगा। यदि किसी का वेट अधिक है तो कम करने का सुझाव भी मशीन देगी। यह सब जानकारी मशीन से निकली स्लिप में लिखा होगा।