समान नागरिक संहिता पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

Share

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट में समान नागरिक संहिता पर आज सुनवाई होगी। दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस मामले पर जवाब दाखिल करने को कहा था। दिल्ली हाई कोर्ट में पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार ने कहा था कि उन्हें कुछ और वक्त दिया जाए।

केंद्र सरकार ने कहा था कि यह एक बड़ा मुद्दा है, सरकार इस मामले से जुड़े सभी बिंदुओं पर गौर करने के बाद ही कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर सकती हैं। दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट में समान नागिरक संहिता को लेकर न्यायिक आयोग बनाने और ड्राफ्ट बनाने के संबंध में कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं। इससे पहले गृह मंत्रालय 5 बार कोर्ट से समय मांग चुका है। दिल्ली हाई कोर्ट एक साथ कई याचिकाओं की सुनवाई कर रहा है।