नई दिल्ली । डेढ़ महीने से ज्यादा समय से चले आ रहे शाहीनबाग धरना प्रदर्शन पर चुप्पी साधे पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक रविवार को पहली बार बिना शरमाए बोले। उन्होंने मीडिया के जरिए शाहीनबाग में धरने पर जमे लोगों से कहा, “आप लोग मुख्य मार्ग से हट जाएं।”
करीब डेढ़ महीने से मुंह बंद किए बैठे पुलिस आयुक्त पटनायक ने आगे कहा, “जो लड़का शाहीनबाग में फायरिंग करने आया था, उसमें हिम्मत नहीं थी कि वह कुछ और कर पाता।”
उन्होंने आगे कहा, “एक दो घटना घटी हैं, जो अलग हैं। पुलिस ने शाहीनबाग में धरने वाली जगह पर सुरक्षा के पूरे इंतजामात किए हैं।”
मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस आयुक्त ने कहा, “चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के वास्ते करीब 59 हजार सुरक्षाबल तैनात किए जाएंगे। इसमें करीब 40 हजार दिल्ली पुलिस के अफसर व जवान और करीब 19 हजार होमगार्ड होंगे।’
अक्सर चुप रहकर ही काम चलाने के लिए पहचाने जाने वाले पटनायक ने आगे कहा, “दिल्ली के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की नजर है। हमारी स्थानीय, यातायात और दिल्ली पुलिस सुरक्षा अनुभाग के जवान भी सतर्क हैं।”