यूपीपीसीएल देगा जेवर एयरपोर्ट को बिजली

Share

ग्रेटर नोएडा : जेवर एयरपोर्ट को यूपीपीसीएल से बिजली मिलेगी। यमुना सिटी के जहांगीरपुर में 750 केवीए के बने बिजली सब स्टेशन से बिजली उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है। जेवर एयरपोर्ट के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण हो चुकी है। एयरपोर्ट के निर्माण का जिम्मा ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी को मिला है। कंपनी एयरपोर्ट का मास्टर प्लान तैयार करने जा रही है। जिसमें पूरी जानकारी होगी कि रनवे कहां होगा, कमर्शल गतिविधि की अनुमति कहां पर होगी। बिजली कौन देगा कहां से मिलेगी। नियाल की ओर से कंपनी को बताया गया कि एयरपोर्ट के लिए बिजली यूपीपीसीएल बिजली आपूर्ति करेगा। यमुना सिटी के जहांगीरपुर के पास 80 हेक्टेयर में 765 केवीए के बिजली सबस्टेशन बनाया गया है। इस बिजली सब स्टेशन से कॉरिडोर तैयार कर जेवर एयरपोर्ट के लिए बिजली आपूर्ति होगी।