युवती ने की फांसी से लटक की खुदखुशी

Share

नोएडा। जिले में थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के चौड़ा गांव में रहने वाली एक युवती ने बीती रात को पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि चौड़ा गांव में रहने वाले योगेंद्र शर्मा के मकान में चार लड़कियां किराए पर रहती है। बीती रात को इनमें से एक, प्रीति (22 वर्ष) ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतका के साथ रहने वाली लड़कियों ने बताया है कि वह काफी दिनों से मानसिक तनाव में थी।