महिला होमगार्ड और उसके बेटे का खेत में मिला शव

Share

हापुड़ : सिंभावली में तैनात महिला होमगार्ड और उसके बेटे का शव बुधवार को खेत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके से सल्फास की दो पुड़िया भी मिली हैं।

खुडलिया की रहने वाली संतोष (54) और उनका बेटा सचिन (27) रविवार से लापता थे। इस संबंध में उनकी बेटी प्रीति ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने बताया कि 3 दिन पहले किसी रिश्तेदार को महिला होमगार्ड ने फोन करके बताया था कि उसने सल्फास खा लिया है। रिश्तेदार ने पुलिस और उनकी बेटी को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस दोनों को ढूंढ़ने में जुट गई, लेकिन वे मिले नहीं। बुधवार को बढढा गांव में गन्ने के खेत में दोनों के शव देख किसान और मजदूरों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ डॉ. तेजवीर सिंह ने फरेंसिक टीम को बुलाया। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि पुलिस तीन दिन से संतोष और सचिन की तलाश कर रही थी। बरामद शवों के पास से सल्फास की दो पुड़िया मिली हैं। मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल, इसकी जांच की जा रही है।