मधुबन बापूधाम का डिस्ट्रिक्ट सेंटर होगा वीइकल फ्री जोन

Share

गाजियाबाद : मधुबन बापूधाम आवासीय योजना में प्रस्तावित डिस्ट्रिक्ट सेंटर वीइकल फ्री जोन की तरह डिवेलप किया जाएगा। यहां दो मल्टिस्टोरी पार्किंग बनाई जाएंगी। इस पर जीडीए ने काम शुरू कर दिया है। सीएटीपी आशीष शिवपुरी ने बताया कि एक-एक एकड़ में दोनों पार्किंग बनेंगी। शुरू में इसे ग्राउंड लेवल पर पार्किंग दिया जाएगा। फिर जरूरत के हिसाब से इसका निर्माण किया जाएगा। एक मल्टिलेवल पार्किंग में 400 वाहन खड़े हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि यहां पर 198 दुकानें होंगी। डेढ़ एकड़ के एरिया में सेंट्रल प्लाजा विकसित किया जाएगा। 25 कियोस्क का निर्माण किया जाएगा जिसे बाद में नीलामी के माध्यम से आवंटित किया जाएगा। पार्किंग बनाने का फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि आरडीसी की तरह यहां भी जाम न लगे।