बैंक मैनेजर को दी धमकी गलती से खाते में पहुंचे रुपये मांगे तो

Share

गाजियाबाद: बिहार के खाते से आरडीसी की इलाहाबाद बैंक की शाखा में गलती से 42 लाख रुपये जमा होने के मामले में संयुक्त खाताधारकों ने बैंक मैनेजर को धमकी दी है। बैंक मैनेजर की शिकायत पर कविनगर थाने में केस दर्ज किया गया है।

इलाहाबाद बैंक में अनीता और संजय का जॉइंट अकाउंट है। उनके अकाउंट में 22 जनवरी को 42 लाख 80 हजार रुपये का चेक जमा हुआ। उसी दिन खाते से 24 लाख रुपये निकाल लिए गए। इसके बाद 27 जनवरी को फिर 5 लाख रुपये निकाले गए। इस दौरान भागलपुर से बैंक को जानकारी दी गई कि जैनुल आबदीन परवेज नाम के अकाउंट से रुपये ट्रांसफर हुए, जबकि जिस चेक से ट्रांजैक्शन हुआ, वह जैनुल के पास ही है। इसके बाद संजय और अनीता आनंद से बात की गई तो दोनों ने गलती मानी और रुपये लौटाने की बात कही। उन्होंने कुछ रुपये लौटा दिए, लेकिन 23 लाख 800 रुपये देने से इनकार कर दिया। इस संबंध में बैंक मैनेजर ने बात की तो उन्हें धमकी दी गई।