बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे शिलान्यास, प्रयागराज भी जाएंगे

Share

चित्रकूट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चित्रकूट के भरतकूप में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने आएंगे। यह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 14849.09 करोड़ की लागत से बनेगा। यह एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड क्षेत्र को सड़क मार्ग के जरिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ेगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज एक बजे दोपहर प्रयागराज से सेना के हेलीकॉप्टर से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भरतकूप क्षेत्र के गोंडा गांव के हेलीपैड पर उतरेंगे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण स्थल पर पूजा-अर्चना कर शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 1:40 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृतिपत्र और चेक भी सौंपेंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ दोपहर 2:30 बजे प्रयागराज जाएंगे।
प्रयागराज से पीएम मोदी विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

296 KM का होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे….

आपको बताते जाए कि जानकारी के मुताबिक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 296 किलोमीटर लंबा होगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चित्रकूट के भरतकूप के पास से शुरू होकर बांदा, हमीरपुर, महोबा और औरैया होते हुए इटावा के कुदरैल गांव के पास यमुना एक्सप्रेस-वे से मिल जाएगा। इससे बुंदेलखंड से देश की राजधानी दिल्ली तक आने-जाने में समय और संसाधनों की काफी समय बचेगा। इसके साथ ही यह एक्सप्रेस-वे फरवरी, 2018 में सरकार द्वारा घोषित उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर की सहमति के बिंदुओं को आगे बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। 296.070 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे फिलहाल चार लेन का बनने वाला है। भविष्य में इसे 6 लेन तक विस्तारित किए जाने की भी योजना है।