बच्चा हुआ बेहोश स्कूल में, लगी चोट, थाने में की शिकायत

Share

गाजियाबाद: सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के एक स्कूल में शुक्रवार को चौथी कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थिति में बेहोश हो गया। गिरने की वजह से उसके सिर और अन्य जगहों पर चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर स्कूल पहुंचने छात्र के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को स्कूल की तरफ से फर्स्ट एड भी नहीं दिया गया था। जब उन्होंने टीचर से चोट लगने का कारण पूछा तो उनके साथ गलत व्यवहार किया गया। उन्होंने इस मामले में स्कूल के खिलाफ सिहानी गेट थाने में शिकायत की है। थाना प्रभारी गजेंद्रपाल सिंह ने बताया कि बच्चे का मेडिकल करवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

मोहनपुर गांव में परिवार के साथ रहने वाले आरपी शर्मा बताया कि उनका बेटा जतिन शर्मा (9) सभ्यता द स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ाता है। वह शुक्रवार सुबह स्कूल वैन से ही गया था। करीब नौ बजे उनके पास एक परिचित ने कॉल कर बेटे को चोट लगने की जानकारी दी। इसके बाद वह स्कूल पहुंचे तो बच्चे को फर्स्ट एड तक नहीं दिया गया था। उसे अगल एक बेंच पर बैठाया गया था। जब उन्होंने चोट लगने का कारण पूछा तो टीचर ने उसके साथ गलत तरीके से व्यवहार किया। टीचर ने बच्चे को इलाज देने के बजाए शैतान बोला। स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक पांडे ने बताया कि हादसे के बाद बच्चे के पैरंट्स को सूचना दी गई थी। फर्स्ट एड भी दिया गया है।