नई दिल्ली। निर्भया दुष्कर्म और हत्या मामले के एक और दोषी अक्षय सिंह ने दया याचिका दाखिल की है। गौरतलब है कि निर्भया मामले के चारों दोषियों मुकेश, पवन, अक्षय और विनय को एक फरवरी को फांसी होने वाली थी, लेकिन शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक इनकी फांसी पर रोक लगा दी।