नरेश खड़े थे बदमाशों के घुसने से पहले दुकान के बाहर

Share

नोएडा: वारदात से चंद मिनट पहले तक नरेश पवार अपनी दुकान के बाहर खड़े थे। जैसे ही वह दुकान के अंदर दाखिल हुए, बदमाश भी उनके पीछे-पीछे दुकान में घुस आए। अंदेशा है कि बदमाश पहले ही वहां पहुंच गए थे, लेकिन वे नरेश के अंदर जाने का इंतजार कर रहे थे। मार्केट में इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाले अजय पांडेय ने बताया कि घटना के समय वह दुकान के बाहर मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान जूलरी शॉप से बाहर निकले बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। अजय ने बताया कि दुकान पर नरेश के भाई कमल भी बैठते हैं लेकिन गुरुवार को वह दिल्ली गए हुए थे। उनकी चांदनी चौक में भी दुकान है, जहां तीसरे भाई बैठते हैं। ये लोग पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर के रहने वाले हैं।

रंजिश की बात से पुलिस नहीं कर रही इनकार

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में घटना लूटपाट के इरादे से किए जाने की बात सामने आई है। हालांकि दुकान से बदमाश जूलरी की 10 में से सिर्फ एक ट्रे ही ले गए हैं। ऐसे में पुलिस इस घटना के पीछे रंजिश की भी आशंका जता रही है। पुलिस को मौके से 32 बोर के 3 खोखे मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को बदमाशों की बाइक का नंबर भी मिल गया है, जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस मामले के खुलासे के लिए डीसीपी क्राइम मीनाक्षी कात्यायन, एसीपी-1 अरुण कुमार सिंह और एसीपी-2 रजनीश कुमार के नेतृत्व में 3 टीमें लगाई गई हैं। वारदात में शामिल बदमाशों के बारे में सूचना देने के लिए पुलिस कमिश्नर की तरफ से 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।