दिल्ली विधानसभा चुनाव : सबसे ज्यादा 36 उम्मीदवार दागी AAP के, इतने भाजपा-कांग्रेस में …

Share

नई दिल्ली। अक्सर हमने चुनाओं में नेताओं के पोस्टर्स ‘ईमानदार और साफ छवि’ लिखा हुआ कई बार देखा होगा। मगर असल राजनीति में उनका कितना ही सरोकार है उससे जुड़ा हुआ आकंड़ा आया है। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सबसे अधिक दागदार नेताओं को मैदान में उतारा है।


आप के 70 उम्मीदवारों में से 36 कैंडिडट पर आपराधिक केस दर्ज हैं। वहीं, भाजपा में यह संख्या कम है। भाजपा ने 2020 के विधानसभा चुनाव में 67 उम्मीदवारों में से 17 दागदार प्रत्याशियों को मौका दिया है।

कुल 133 उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज है मामला

दिल्ली विधानसभा चुनाव में खड़े कुल 672 प्रत्याशियों में से 20 % मतलब 133 के खिलाफ अपराध के केस दर्ज हैं। चौकाने वाली बात यह है कि राजनीति सुधारने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के 51 % उम्मीदवार दागी हैं।

एडीआर के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के 25 प्रतिशत उम्मीदवार और भाजपा के 20 प्रतिशत प्रत्याशियों ने अपने चुनावी हलफनामों में यह ऐलान किया है। 8 फरवरी को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार 672 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।