लखनऊ। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान जारी हैं। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों से वोट डालने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके लिखा है, “नमस्कार दिल्ली। आज मतदान है। बदलाव के लिए वोट करें। विकास को गति देने वाली एवं जनहित को समर्पित सरकार चुनने के लिए वोट करें। वोट देना आपका सबसे अमूल्य अधिकार है। स्वयं वोट दें और अपने मित्रों, सगे-संबंधियों को भी वोट देने के लिए प्रोत्साहित करें। जय हिंद।”
वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट किया, “लोकतंत्र के इस पर्व पर बिना किसी भय, प्रलोभन अथवा दबाव के निर्भीकता से मतदान करें, दिल्ली के विकास में सहभागी बनें भाजपा को वोट देकर सुरक्षित दिल्ली का चुनाव करें।”