तीसरा युवक गिरफ्तार विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने में

Share

नोएडा: विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर सैकड़ों युवकों से ठगी करने के आरोप में तीसरे युवक राजू यादव को सेक्टर-20 पुलिस ने शनिवार को सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक युवती पूजा और फिरोज को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। अभी इस मामले के दो मास्टरमाइंड समेत अन्य लोग अभी फरार हैं। सेक्टर-3 में फिरोज ट्रैवल एंड कंसल्टेंसी नाम की एक कंपनी ने बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश के युवकों को विदेश भेजने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की थी। इस मामले की 29 जनवरी को सेक्टर 20 थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। इन सोशल मीडिया के माध्यम से बेरोजगार युवकों को दुबई, ओमान, मलयेशिया और मालदीव में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था।