तीन गिरफ्तार, लोगों को कंपनी के नाम से बुकिंग कर ठगने के मामले में

Share

नोएडा,  ऑनलाइन होटल मुहैया कराने वाली एक कंपनी के नाम से बुकिंग करके लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि ओयो कंपनी की तरफ से थाना सेक्टर 58 में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि कुछ लोग उनकी कंपनी के नाम से ग्राहकों को फोन करते हैं, तथा भारी डिस्काउंट का लोभ देकर ग्राहकों से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लेते हैं। शर्मा ने बताया कि बीती रात को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर उक्त फर्जीवाड़े में शामिल विशाल राजपूत, आकाश त्यागी और शलभ त्यागी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को गिरोह में और लोगों के होने का भी पता चला है। डीसीपी ने बताया कि ओयो होटल बुकिंग कंपनी ने होटल बुकिंग के वास्ते कॉल करने के लिए किसी बाहर की कंपनी को ठेका दिया है। गिरफ्तार आरोपी उसी कंपनी के लिए काम करते हैं। उनके अनुसार, पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग ग्राहकों को सस्ते दर पर होटल बुक करने का लोभ देकर अपने खाते में पैसे जमा करा लेते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये हैं। इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।