टीचर ने उत्पीड़न से तंग आकर कर ली थी आत्महत्या, पति समेत 3 को सजा

Share

ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो के बादलपुर एरिया में विवाहिता ने ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर शादी के 11 महीने बाद ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका बुलंदशहर के नैशनल पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी की टीचर थीं। 7 साल पुराने इस मामले में कोर्ट ने पति को 10 साल और सास व पति के मामा को सात-सात साल की सजा सुनाई है। पति यूपी पुलिस की क्विक रेस्पॉन्स टीम यानी क्यूआरटी आगरा में तैनात था, घटना के बाद से जेल में है।

बुलंदशहर निवासी सुरेंद्र सिंह ने वर्ष 2013 में बादलपुर कोतवाली में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने छपरौला की साईं लोक कॉलोनी निवासी अमित कुमार, उसकी मां मिथलेश और अमित के मामा अलीगढ़ निवासी रविंद्र कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। सुरेंद्र सिंह ने बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी रंजू उर्फ रंजना की शादी 30 जनवरी 2013 को अमित कुमार के साथ की थी। शादी के बाद ससुरालवाले दहेज में 1 लाख रुपये और अल्टो कार की मांग करने लगे थे। मांग पूरी न होने पर रंजना के साथ मारपीट की जाती थी। 27 दिसंबर 2013 को रंजना ने मायके में रहते हुए आत्महत्या कर ली थी। अडिशनल डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज-6 पवन प्रताप सिंह की अदालत ने गवाहों और सबूतों के आधार पर तीनों को दोषी ठहराया। अमित पहले से ही जेल में है। उसे 10 साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई गई है। वहीं, उसकी मां मिथलेश और मामा रविंद्र कुमार को सात-सात साल की सजा सुनाई गई है।