चार लुटेरे नोएडा में गिरफ्तार, बरामद हुए लूटे गए वाहन

Share

नोएडा, थाना बीटा- दो पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर चार लुटेरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लूटी गई एक ट्रैक्टर- ट्राली और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार किया है।पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना बीटा- दो पुलिस ने एक सूचना के आधार पर पिंटू, मेहताब, सतीश और वासुदेव नाम के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दिल्ली से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल, थाना बीटा-2 क्षेत्र से 25 फरवरी को लूटी गई ट्रैक्टर- ट्रॉली बरामद की।