गिरफ्तार 3 वाहन चोर, 12 बाइक और स्कूटी बरामद

Share

हापुड़ : पुलिस ने सोमवार रात वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की 12 बाइक, स्कूटी, चेसिस पर नंबर लिखने वाली लोहे की डाई, 3 तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर बहादुरगढ़ थाने की पुलिस ने पलवाड़ा सलारपुर रोड पर रजवाहे की पुलिया पर मुठभेड़ के बाद राकिब उर्फ रिहान, राकेश कुमार और रिजवान को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में वाहन चोरों ने बताया कि वे मेरठ, दिल्ली, हापुड़, अमरोहा, नोएडा से वाहन चुराकर कम कीमत पर बेच देते थे।