गाजियाबाद 12वें नंबर पर स्वास्थ्य बजट खर्च करने में

Share

गाजियाबाद : स्वास्थ्य बजट खर्च करने में गाजियाबाद ने वाराणसी और गोरखपुर को पछाड़ दिया है। हालांकि, पहले स्थान पर रामपुर है और दूसरा पर गौतमबुद्ध नगर आया है। वहीं, शामली ने तीसरा स्थान हासिल किया है। सीएमओ डॉ. एन.के. गुप्ता ने बताया कि शासन स्तर से बजट खर्च करने पर सभी जिलों की लिस्ट जारी की गई है। इसमें गाजियाबाद 67.71 प्रतिशत बजट खर्च करके 12वें स्थान पर आया है। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 3.5 करोड़ रुपये का बजट वेतन मद में आया था, लेकिन उन पदों पर किसी की नियुक्ति नहीं की गई है। इसकी वजह से बजट वापस भेजना पड़ा। अगर इस बजट को कम कर दिया जाए तो गाजियाबाद पहले स्थान पर है। रामपुर में स्वास्थ्य बजट का 73.15 प्रतिशत खर्च किया गया है। वहीं, गौतमबुद्ध नगर में 72.14 प्रतिशत बजट खर्च किया गया है। सूची के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वास्थ्य बजट का महज 63.29 प्रतिशत ही खर्च किया जा सका। वहीं, गोरखपुर में 62.19 प्रतिशत ही बजट खर्च हुआ।