नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों के रुझानों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिखाई दे रही है। अरविंद केजरीवाल भी अब अपने घर से निकल कर सीधे आम आदमी पार्टी दफ्तर पहुंच गए हैं। यहां अरविंद केजरीवाल जश्न में शामिल होंगे और मीडिया से बात करेंगे।
शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद भी भाजपा लगातार जीत के दावे कर रही है। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का कहना है कि आप देखिएगा इस बार भाजपा की ही सरकार बनेगी। अभी सिर्फ शुरुआती रुझान हैं, लेकिन नतीजों की तस्वीर बिल्कुल अलग होगी।