किराना कारोबारी के घर डकैती डाली परिवार को बंधक बनाकर

Share

ग्रेटर नोएडा: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शुक्रवार देर शाम नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर डेल्टा-2 सेक्टर में रहने वाले किराना कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात की है। वैगनआर कार में आए बदमाशों ने हथियार के बल पर कारोबारी के परिवार को बंधक बना लिया। बदमाश करीब 22 मिनट में लाखों की जूलरी व नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा जोन, अडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल, सूरजपुर कोतवाली पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। बदमाश पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

मूलरूप से सुनपुरा गांव निवासी भूमेश कुमार अग्रवाल सूरजपुर कस्बे में किराने का कारोबार करते हैं। भूमेश परिवार समेत डेल्टा-2 सेक्टर में रहते हैं। शुक्रवार शाम वह अपनी दुकान पर थे। करीब 7 बजे उनका बड़ा बेटा शोभित कुत्ते को दूध डालने के लिए घर से बाहर निकला। इसी दौरान हथियारबंद बदमाश ने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी और उसे अंदर खींच कर ले गए। मकान के अंदर आते ही बदमाशों ने कारोबारी की पत्नी रितु, छोटे बेटे कवि और सबसे छोटी 9 वर्षीय बेटी सौम्या को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। मकान के अंदर 4 बदमाश दाखिल हुए थे, जबकि 2 बाहर कार के पास खड़े थे। बदमाशों ने परिवार को गोली मारने की धमकी देकर घर के सभी कमरों और अलमारियों को खंगाल लिया। बदमाशों ने मकान में रखे लाखों रुपये के आभूषण और नकदी लूट ली। इसके बाद बदमाश गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए।