आज सीएए पर जेएनयू छात्रों को कांग्रेस नेता चिदंबरम करेंगे संबोधित

Share

नई दिल्ली। पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दों पर संबोधित करेंगे। चिदंबरम ने बुधवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी। चिदंबरम ने ट्वीट किया कि मैं गुरुवार 13 फरवरी शाम पांच बजे जेएनयू के छात्रों को ‘हम एनपीआर-सीएए-एनआरसी का विरोध क्यों कर रहे’ पर संबोधित करूंगा।

जेएनयू छात्र संगठन (जेएनयूएसयू) ने बुधवार को कुछ अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर सीएए विरोधी मार्च रद्द कर दिया। जेएनयूएसयू द्वारा जारी संदेश के अनुसार, “जेएनयूएसयू विभिन्न परिसरों में एकजुटता बनाते हुए एनआरसी, सीएए और एनपीआर के मुद्दों को उठाएगा और जल्द ही आवाह्न करेगा।