Delhi Election 2020: दिल्ली भाजपा कोर कमेटी की अमित शाह की अध्यक्षता में आज बैठक

Share

नई दिल्ली। टिकट दावेदारों की सूची तैयार करने के लिए रविवार को दिल्ली भाजपा कोर कमेटी की आज बैठक होगी। मीटिंग में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव समिति की बैठक प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों को लेकर गत दिनों रायशुमारी कराई गई थी। क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से उम्मीदवारों को लेकर उनकी पसंद लिखित रूप में ली गई थी। लगभग दो घंटे चली बैठक में कार्यकर्ताओं के सुझाव पर चर्चा हुई।

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अऩुसार, दिल्ली भाजपा की चुनाव समिति ने शनिवार को बैठक की। बैठक में 70 विधानसभा सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के रूप में 1400 से अधिक नाम आए हैं जिनको सूचीबद्ध किया गया है। चुनाव समिति के एक सदस्य ने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से औसतन 15-25 नाम प्राप्त हुए हैं। समिति के एक अन्य सदस्य ने कहा कि इन सभी नामों की चर्चा अगली बैठक में की जाएगी। सभी 70 सीटों पर नाम फाइनल होने के बाद उम्मीदवारों की सूची पार्टी हाईकमान को भेजी जाएगी जो अंतिम नामों की घोषणा करेगी।

प्रकाश जावडेकर ने की चुनाव समिति के सदस्यों से राय

विधानसभा चुनाव समिति की पहली बैठक में चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर ने कहा कि भाजपा संगठन के आधार पर चलती है। बूथ कार्यकर्ता संगठन की इकाई हैं, इनका समर्पण और ताकत ही भाजपा की जीत तय करती है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक खत्म होने के बाद रात में जावडेकर के निवास पर संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गई। जावडेकर समिति के सदस्यों से अलग-अलग मुलाकात करके संभावित प्रत्याशियों के नाम पर उनकी राय ली।

विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं द्वारा भेजे गए नाम के साथ ही सांसदों ने कुछ और नाम जुड़वाए हैं। रविवार को भी समिति की बैठक होने की उम्मीद है ताकि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से तीन-तीन दावेदारों के नाम सूचीबद्ध करके केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जा सके।

ये नेता भी रहे मौजूद

वहीं बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री व चुनाव सह प्रभारी हरदीप सिंह पुरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक तरुण चुघ, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, राज्यसभा सदस्य विजय गोयल, राष्ट्रीय मंत्री आरपी सिंह, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, सांसद रमेश बिधूड़ी, प्रवेश साहिब सिंह, मीनाक्षी लेखी व गौतम गंभीर, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, प्रदेश महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पूनम पराशर मौजूद थीं।