DELHI ASSEMBLY ELECTIONS : 57 उम्मीदवारों के नाम का BJP ने किया ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

Share

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 57 उम्मीदवारों की लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी है। 11 प्रत्याशी एससी वर्ग से हैं और 4 महिलाओं को टिकट दिया गया है। वहीं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों की घोषणा की।

भाजपा ने केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन, नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता को रोहिणी और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सरदार आर.पी. सिंह को राजिंदरनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है। नई दिल्ली सहित 13 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा भाजपा ने अभी नहीं की है।

मनोज तिवारी ने बताया कि बाकी सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि भाजपा मुख्यालय में एक दिन पहले गुरुवार को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम निर्णय लिया गया था।