DELHI ASSEMBLY ELECTION: आज दिल्ली में करेंगे तीन सभाओं को संबोधित केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Share

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तीन रैलियाें को संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दो रैलियां करने वाले हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को आयोजित जनसभा में आप व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने सीएए, अनुच्छेद 370, जेएनयू मामला, शाहीन बाग को लेकर आप व कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया।

शाह ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कहते हैं कि वह शाहीन बाग वालों के साथ है। यह बयान उनका दिल्ली की शांति को तोड़ने वाला है। आप व कांग्रेस युवा व अल्पसंख्यकों को भड़काने का काम कर रही है। शाह ने यह भी आरोप लगाया कि दोनों पार्टियों (आप व कांग्रेस) ने दिल्ली में दंगा करवाया। जेएनयू में बच्चे नारा लगाते है कि भारत तेरे टुकड़े हों एक हजार। ऐसे लोगों को जेल में होना चाहिए। जब उन्हें जेल भेजा गया तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मफलर पहन कर विरोध करने पहुंच गए थे। थोड़ी देर बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी समर्थन में पहुंच गए। शाह ने टुकड़े-टुकड़े गैंग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत माता के टुकड़े करने की बात करने वालों को जेल में भेजने से कोई नहीं रोक सकता।