CISF ने दबोचा थैले में 25 लाख रुपये रखकर मेट्रो स्टेशन पहुंचे युवक को

Share

सीआईएसएफ कर्मियों ने गुरुवार को दिल्ली मेट्रो के ओखला विहार मेट्रो स्टेशन पर 25 लाख रुपयों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान राजस्थान के सिरोही जिले के रहने वाले 25 वर्षीय अर्जुन कुमार के रूप में हुई है। थैले में 25 लाख रुपये लेकर मेट्रो में सवार होने जा रहे अर्जुन की गिरफ्तारी उसके थैले की जांच के बाद हुई।   

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्री ने सुरक्षा कर्मियों को बताया कि वह चांदनी चौक क्षेत्र में एक कोरियर एजेंसी के लिए काम करता है और उसने नेहरू प्लेस और ओखला विहार के कारोबारियों से यह रकम इकट्ठी की है।

यात्री के पास से बरामद की गई इस रकम को आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है ताकि यह पता चल सके कि यह रकम वास्तव में कारोबार के संबंध में जमा किया हुई है या नहीं।

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 11 फरवरी को होगी। इसके कारण दिल्ली में चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण बड़ी मात्रा में नकद रकम लेकर आने-जाने पर पाबंदी लगी हुई है।