2012 Delhi Nirbhaya case: अंगदान की चारों दोषियों से अपील की तैयारी में NGO, मामला पहुंचा कोर्ट

Share

नई दिल्ली। 2012 Delhi Nirbhaya case : फांसी की सजा पाए निर्भया मामले में चारों दोषियों अक्षय ठाकुर, विनय कुमार शर्मा, पवन कुमार गुप्ता और मुकेश को अंगदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस बाबत वकील आर कपूर ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर चारों दोषियों से मुलाकात की इजाजत मांगी है। याचिका दायर वकील आर कपूर ने मांग की है कि उन्हें निर्भया के चारों दोषियों से मुलाकात करने दिया जाए। वे मिलकर चारों दोषियों को फांसी से पहले अंगदान करने की अपील करना चाहते हैं। 

…इसलिए दायर करनी पड़ी अर्जी

वकील आर. कपूर ने बताया कि उन्होंने 19 दिसंबर को चारों दोषियों से अंगदान की अपील करने को लेकर जेल अधिकारियों से संपर्क किया था, जिन्होंने हमें अदालत से आदेश लेने के लिए कहा। ऐसे में वकील ने गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में NGO Raco की ओर से अर्जी दी है, जिसमें निर्भयाकांड के दोषियों को उनके अंगों को दान करने के लिए प्रेरित करने की अनुमति मांगी है।