सोसायटी के लोगों ने जनसंवाद में विधायक के सामने गिनाई समस्याएं

Share

नोएडा : बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, जाम, पार्किंग, जल एंड सीवर, स्ट्रे डॉग की समस्या सहित अन्य मामलों के समाधान में प्राधिकरण फिसड्डी है। यह बात शनिवार को सेक्टर 121 के होम्स 121 सोसायटी, सेक्टर 76 स्काईटेक मेट्रो व सेक्टर 78 अंतरिक्ष गोल्फ व्यू सोसायटी में जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक पंकज सिंह के सामने आई। विधायक से प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर सोसायटी के लोगों ने सवाल किए। लोगों ने अपनी समस्याओं को विधायक के साथ साझा किया। जिसमें सुधार का पंकज सिंह ने आश्वासन दिया।

लोगों ने पार्किंग, फ्लैटों की रजिस्ट्री, जल एवं सीवर, बिजली संबंधित समस्याओं को उनके सामने रखा। गोल्फ व्यू सोसायटी के लोगों का कहना है कि बिल्डर ने पार्किंग की जगह मकान बना दिए। लोगों ने कहा कि अगर कहीं पर आग लग जाए तो गाड़ी अंदर नहीं आ सकती। इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। विधायक ने अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए हैं। जनसंवाद में महेश चौहान, मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा, पंकज झा, मंडल अध्यक्ष प्रमोद, रवि अवाना, अरुण चौहान, नरेश राणा, अमित त्यागी, डिंपल आनंद, मनोज चौहान सहित काफी संख्या में सेक्टरवासी उपस्थित रहे।