उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित ईएसआईसी अस्पताल में गुरुवार की सुबह आग लग गई, जहां आग बुझाने का काम जारी है। एक अधिकारी ने आज यहां इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 24 स्थित सात मंजिली इमारत के बेसमेंट में आग लगी है।
अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को सुबह करीब आठ बजे इसकी जानकरी मिली, जिसके बाद दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
समाचार एजेंसी ने अस्पताल की कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि कैसे आग लगने की घटना के बाद मरीज से लेकर डॉक्टर तक बाहर निकले हुए हैं।