गाजियाबादः एक अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र में सीबीसई व आईसीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल अभिभावकों को यूनिफॉर्म, किताबें, जूते-मौजे किसी खास दुकान से खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर पाएंगे। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से सभी स्कूलों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।