बजट जारी एनडीएमसी का, किराए पर मिलेंगे नागरिकों को ई-स्कूटर

Share

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) का बजट शुक्रवार को पेश किया गया। इसमें कई ऐसी योजनाएं हैं, जो पिछले बजट में भी शामिल थीं। बजट भाषण में एनडीएमसी अध्यक्ष धर्मेंद्र ने इनकी जानकारी दी। क्षेत्र में नागरिकों को स्मार्ट बाइक (साईकल) उपलब्ध कराई गई है। अब स्मार्ट ई-स्कूटर प्रणाली लागू होगी। इसका प्रथम चरण जून-2020 तक पूरा हो जाएगा। इस सुविधा के तहत लोगों को किराये पर ई-स्कूटर दिए जाएंगे।एनडीएमसी ने लोदी गार्डन में 100 पेड़ों के लिए क्यूआर कोड आधारित वृक्ष सूचना प्रणाली को विकसित किया है। इसमें 4000 से अधिक और पेड़ों को शामिल करने का प्रस्ताव है। यूनीक स्मार्ट एड्रेस समाधान के अंतर्गत 52,822 डिजिटल डोर नंबर बनाए जा चुके हैं। यह कार्य मार्च 2020 में पूरा होगा। 

इंटेग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम 30 सेवाओं को एक नोडल बिंदु पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। इसके माध्यम से स्मार्ट सेवाओं के डाटा और सूचना की जानकारी वास्तविक समय के आधार पर मॉनिटर की जाएगी। यह कार्य मार्च-2020 तक लाइव होगा और जून 2020 तक पूरा हो जाएगा।

स्मार्ट डस्टबिन बताएगा खाली या भरा
बजट में शामिल स्मार्ट डस्टबिन (कूड़ेदान) की योजना खास होगी। इसके तहत लगने वाले डस्टबिन ऐसे होंगे कि उनका रियल टाइम डेटा कमांड सेंटर को बताएगा कि वह भरा है या नहीं। डस्टबिन भर गया है तो वह इसका संदेश अलर्ट के रूप में कमांड सेंटर को भेजकर खाली कराने का प्रबंध करेगा। साथ ही, इस वित्त वर्ष में केवल महिलाओं के लिए विशेष टॉयलेट बनाए जाएंगे। एनडीएमसी के जिन माध्यमिक और उच्च-माध्यमिक विद्यालयों में अब तक ओपन जिम नहीं हैं, वहां इन्हें स्थापित किया जाएगा।

ये हैं महत्वपूर्ण योजनाएं
. सार्वजनिक शौचालयों में क्यूआर कोड आधारित प्रतिक्रिया तंत्र।
. ऑनलाइन बिल ट्रैकिंग सिस्टम।
. वृक्ष सूचना प्रणाली का विकास।
. सभी नागरिक सेवाओं के लिए सिंगल साइन-ऑन का कार्यान्वयन।
. इलेक्ट्रॉनिक मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली और पेरोल प्रणाली।
. ई-ऑफिस का कार्यान्वयन।
. एनडीएमसी क्षेत्र में स्मार्ट सड़कों का निर्माण।
. अकबर भवन में मल्टीस्टोरी वाणिज्यिक परिसर का कार्य।
. स्कूलों में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और अन्य कोर्ट तैयार करना।
. यशवंत प्लेस मोमोस मार्केट का बाह्य विकास तथा अग्रभाग का उत्थान।
. एकीकृत पारगमन परिवहन अवसंरचना-शिवाजी टर्मिनल का पुनर्विकास।
. शिवाजी स्टेडियम में हॉकी टर्फ और स्प्रिंकलर सिस्टम का प्रतिस्थापन।
. स्कूलों में पालिका जॉयफुल लाइब्रेरी की स्थापना।
. एम्स, नई दिल्ली में अतिरिक्त 33 केवी सब-स्टेशन की स्थापना।
. 12 आयुर्वेदिक, 13 होम्योपैथिक, 2 योग और प्राकृतिक चिकित्सा, 2 यूनानी व 1 सिद्ध केंद्र की सुविधाओं को बेहतर करना।
. कक्षा 6 से 12वीं के लिए स्मार्ट क्लास।
. कक्षाओं में सीसीटीवी के जरिये मॉनिटरिंग।