उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत आज ढह गई। इस इमारत में एक कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा था। इमारत के मलबे में कुछ छात्रों के फंसे होने की आशंका है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। हादसे में हुए नुकसान की जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है।
दमकल कर्मियों द्वारा अब तक 12 छात्रों को बचा लिया गया है। राहत एवं बचाव अभियान अब भी जारी है। घटना के बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है