गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मोरटा वर्धमानपुरम पुलिस चौकी के पास सोमवार की सुबह ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इसके नीचे 7 युवक दब गए। मौके पर ही 5 युवकों की मौत हो गई। घायल दोनों युवकों को गंभीर हालत में दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश में जुटी है। वहीं ट्रैक्टर चालक भी मौके से फरार हो गया।
दुहाई से आ रहे थे सभी
हाईस्पीड ट्रेन का काम शुरू होने के कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर सड़क को चौड़ी कर बिजली की लाइन अंडर ग्राउंड की गई है। सड़क पर खड़े बिजली के खंभों को हटाने का काम चल रहा है। यह काम एक निजी फर्म के पास है। बताया गया है कि बिजली के खंभे लगाने का काम एक निजी फर्म के संचालक नसीम अहमद (पीरवाली गली सहारनपुर) के पास है। नसीम की कंपनी में ही दुर्गेश (25 वर्ष), कृष्ण कुमार (26 वर्ष), प्रवेश (25 वर्ष), अमित कुमार (24 वर्ष), चंदर (35 वर्ष), राहुल व जॉनी काम कर रहे थे। रविवार को दिल्ली मेरठ मार्ग पर मननधाम मंदिर के पास कार्य चल रहा था। रात करीब 2 बजे मजदूर काम समाप्त करके ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर दुहाई से गाजियाबाद की ओर जा रहे थे। ट्रैक्टर को शाहरुख नाम का युवक चला रहा था।
करीब एक घंटे तक ट्रॉली के नीचे फंसे रहे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब ट्रैक्टर-ट्रॉली वर्धमानपुरम पुलिस चौकी से 50 मीटर आगे पहुंची तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली 5 फीट ऊंची उछलकर पलट गई। इस ट्रॉली में बैठे सभी 7 युवक उसके नीचे दब गए, जबकि चालक डिवाइडर पर जा गिरा। मौके पर पहुंचे लोगों के अनुसार करीब 1 घंटे तक सभी मजदूर ट्रॉली के नीचे दबे रहे। कुछ लोगों ने उन्हें निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉली में दबे कुछ लोगों को क्षेत्रवासियों की मदद से बाहर निकाला और राजनगर स्थित कंबाइंड अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने दुर्गेश, कृष्ण कुमार, प्रवेश, अमित व चंदर को मृत घोषित कर दिया। जबकि राहुल व जॉनी की हालत गंभीर होने पर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल बोले, ड्राइवर भी गाड़ी गलत चला रहा था
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से घायल हुए राहुल ने बताया कि शाहरुख गाड़ी को गलत तरीके से चला रहा था। उसने उसे टोका भी था, लेकिन वह स्टंट दिखाने से बाज नहीं आ रहा था। इसी दौरान एक ट्रक से टकराने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली हाइवे पर लगी रैपिड रेल की बैरिकेडिंग से टकराकर ट्रॉली पलट गई।
सीसीटीवी में तेज मिली ट्रैक्टर की स्पीड
केस की जांच कर रहे एसआई पम्मी चौधरी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। कुछ फुटेज देखने से पता चला है कि ट्रैक्टर की गति भी काफी तेज थी। ठेकेदार नसीम भी कार लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे चल रहा था। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। ठेकेदार नसीम की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। घायलों और चश्मदीद के बयानों और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पूछताछ के लिए ठेकेदार नसीम को हिरासत में लिया गया है। फरार चालक शाहरुख की तलाश की जा रही है।