ग्रेटर नोएडा: सैनिटरी नैपकिन फ्री में मिलने शुरू हुए कॉलेजों में

Share

ग्रेटर नोएडा: जिले के सभी सरकारी इंटर कॉलेजों में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई जा रही है। पहले चरण में 10 कॉलेजों में ये मशीनें लगा दी गई हैं। इनमें छात्राओं को फ्री में सैनेटरी नैपकिन मिलने भी शुरू हो गए हैं। अगले चरण में बाकी के इंटर कॉलेजों में यह मशीनें लगाई जाएंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक संस्था से इस संबंध में एमओयू किया है। निर्मलया, एक कोमल पहल के माध्यम से सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ. नीरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के साथ मिलकर देहात एरिया के इंटर कॉलेजों में सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने का एमओयू ऐस ग्रुप से हुआ था। इसकी पहली कड़ी में नोएडा और ग्रेनो में सरकारी और एडिड इंटर कॉलेजों में मशीन को लगाया गया है। ऐस ग्रुप के चेयरमैन और एमडी अजय चौधरी ने बताया कि महिलाएं राष्ट्र की वास्तुकार होती हैं इसलिए उनकी फिटनेस बहुत जरूरी है।

इन कॉलेजों में लगाई गई है मशीनें
सीआरएस गर्ल्स इंटर कॉलेज सदरपुर, आरएसएस इंटर कॉलेज बिसाहडा, श्रीराम मॉडल इंटर कॉलेज, अमीचंद इंटर कॉलेज कासना, किसान इंटर कॉलेज पारसौल, एलएलआर कन्या इंटर कॉलेज दनकौर, पटेल इंटर कॉलेज अस्तौली, एसके इंटर कॉलेज गढ़ीचौखंडी, नवजीवन इंटर कॉलेज भंगेल और आदर्श इंटर कॉलेज।