राजनगर एक्सटेंशन के आरपीएल ग्राउंड पर चल रहे पहले अमेजिग क्रिकेट कप में गौर एकेडमी और टीएनएम एकेडमी के बीच मैच खेला गया, जिसमें टीएनएम एकेडमी ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। गौर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवर में 149 रन बनाए। उनके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। गौर एकेडमी की ओर से सबसे ज्यादा 25 रन अर्पित ने बनाए। सर्वाधिक 35 रन टीम को अतिरिक्त के रूप में मिले। वहीं, टीएनएम की ओर तनय और शांतनु ने 3-3 विकेट लिए। जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी टीएनएम एकेडमी की टीम ने यह लक्ष्य सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसमें इशान और शांतनु ने 58-58 रनों की शानदार पारी खेली और टीएनएम ने यह मैच 30वें ओवर में 8 विकेट से जीत लिया। शांतनु को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, प्लेयर ऑफ मैच का पुरस्कार अर्पित को दिया गया।