गिरफ्तार हुआ बलात्कार का आरोपी

Share

नोएडा: एक महिला से बलात्कार करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि हरौला गांव की निवासी एक महिला ने वर्ष 2019 में शिकायत दर्ज कराई थी कि रॉबर्ट नामक व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।