वूमन ऑफ़ ईयर अवॉर्ड के लिए भक्ति शर्मा का चयन

Share

नई दिल्ली ।भारत की जलपरी उदयपुर, राजस्थान की 30 वर्षीय तैराक भक्ति शर्मा का अमेरिका की वर्ल्ड ओपन वॉटर स्विम एसोसीएशन द्वारा वूमन ऑफ़ ईयर अवॉर्ड के लिए चयन हुआ है।

तेंजिंग नोर्गे नैशनल एडवेंचेर अवॉर्ड से सम्मानित भक्ति शर्मा ने 2015 में अंटार्कटिका महासागर में एक डिग्री तापमान के बीच 1.4 मील दूरी 52 मिनट में तय कर नया विश्व कीर्तिमान बनाया था । भक्ति ने विश्व के सभी 5 महासागरों में तैरने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
उल्लेखनीय है कि भक्ति ने ढाई साल की उम्र से तैराकी शुरू की थी। उसे तालाब, नदी, समुद्र और महासागर में तैरने की महारत हासिल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विशिष्ट व्यक्तियों ने समय समय पर भक्ति शर्मा के तैराकी में उपलब्धियों को सराहा हैं।