भीड़ के कारण खेत में उतारना पड़ा चार्टर्ड विमान को बचाने आए एयरफोर्स के पायलट को चॉपर

Share

गाजियाबाद: बरेली से आ रहे एक चार्टर्ड प्लेन में आई तकनीकी खामी के कारण उसकी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर आपात लैंडिंग कराई गई। इस दौरान मदद के लिए हिंडन एयरफोर्स बेस से हेलिकॉप्टर को भेजा गया। अपने बीच एयरक्राफ्ट को देखकर स्थानीय लोग इतने उत्साहित हो गए कि चॉपर को खेत में उतारना पड़ा। हालांकि, वायु सेना की मदद से चार्टर्ड प्लेन के दो पायलटों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

खेत में चॉपर का उतरना खतरनाक हो सकता था, लेकिन भीड़ को देखते हुए आपात स्थिति में यह फैसला करना पड़ा। इस आपात स्थिति को देखने के बावजूद लोगों को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास नहीं हुआ वे सेल्फी लेने में जुटे रहे।


दरअसल, अपने बीच चार्टर्ड प्लेन देखकर लोग सेल्फी खींचने लगे और एक्सप्रेसवे पर भीड़ जुट गई थी। भीड़ के कारण वायु सेना के हेलिकॉप्टर को लैंडिंग के लिए कोई जगह नहीं मिली और उसे खेत में उतरना पड़ा और लोग भी फिर उसके साथ भी सेल्फी लेने जुट गए।

वहां कुछ देर के लिए ट्रैफिक रुक गया। भीड़ को हटाने के लिए आखिरकार पुलिस को आना पड़ा और उन्होंने ट्रैफिक सुचारू करने में मदद की। उधर, गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने बताया कि यह घटना सदरपुर गांव के पास राजमार्ग पर दोपहर करीब 1.45 बजे घटी। नैथानी ने कहा, ‘विमान में दो पायलट सवार थे और दोनों सुरक्षित हैं। ऐसा लगता है कि विमान में तकनीकी खराबी के कारण यह घटना हुई, लेकिन इसके सही कारण का पता इसके संबंधित अधिकारी ही लगा सकते हैं।’