नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने त्रिनगर से विधायक जितेंद्र तोमर का टिकट काट दिया है। उनके स्थान पर उनकी पत्नी प्रीति तोमर को टिकट दिया है। । आपको बताते जाए कि दिल्ली हाई कोर्ट ने फर्जी डिग्री विवाद के कारण जितेंद्र तोमर के चुनाव को रद्द कर दिया था। इसके बावजूद AAP ने जितेंद्र तोमर को प्रत्याशी बनाया था। इसके खिलाफ सोमवार को ही भाजपा चुनाव आयोग पहुंच गई थी। नामांकन के आखिरी दिन जितेंद्र तोमर का टिकट काटा गया और पत्नी प्रीति तोमर ने आज अपना नामांकन दाखिल भी कर दिया है।