चुनाव आयोग ने 48 घंटे का लगाया कपिल मिश्रा के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध

Share

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा पर 48 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। आपको बताते जाए कि चुनाव आयोग ने दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा द्वारा शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के लिए ‘मिनी पाकिस्तान’ शब्द का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। आयोग ने शुक्रवार को उन्हें भेजे गए इस नोटिस में जवाब देने को कहा था।