मोबाइल टॉवरों से बैट्री चुराने वाले एक बड़े गैंग के चार शातिरों को कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस ने गिरफ्तार। आरोपितों से पूछताछ में करीब 35 घटनाओं का पता लगा है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान महेश निवासी अमेठी, विजय कुमार उर्फ छोटू व विशेष खाटियान निवासी शामली व सलमान निवासी सिकंदराबाद बुलंदशहर के रूप में हुई। आरोपित महेश इलेक्ट्रानिक्स से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर चुका है व साहिबाबाद गाजियाबाद में रहता है। वह एक निजी कंपनी के साथ कतर (गल्फ) में काम कर चुका है। वहीं आरोपित विजय राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में रहता है व आइटीआइ तक पढ़ाई कर टॉवर इंस्टॉलेशन का काम करता है। आरोपित विशेष भी टॉवर इंस्टालेशन का काम करता है। इनके पास से मोबाइल टॉवरों की तीन बैट्री, एक सेल बैट्री, बैट्री चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, दो तमंचे, चार कारतूस के अलावा एक सेंट्रो कार व एक एफजेड स्पोर्ट्स बाइक बरामद हुई है। गैंग के दो आरोपित आदिल व धर्मेन्द्र अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी की पुलिस कोशिश कर रही है। एसपी सिटी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि इस गैंग के अधिकांश आरोपित बैट्री लगाने व टॉवर के काम से जुड़े हैं। विजय गैंग का लीडर है। उसके खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक मामले पहले से दिल्ली एनसीआर में दर्ज हैं। मोबाइल टॉवरों में काम करने की वजह से इन्हें पता होता है कि किस टॉवर में कहां सुरक्षा गार्ड नहीं लगे हैं। वहां पहुंच कर आरोपित बैट्री सहित अन्य महंगे उपकरण चोरी कर कबाड़ी के यहां बेचकर कमाई करते हैं। पूछताछ में पता लगा है कि पूर्व में विजय, धर्मेन्द्र व विशेष टॉवर की बैट्री चोरी करने के मामले में जेल जा चुके हैं। आरोपितों ने नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर में दर्जनों वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों से पूछताछ में अबतक नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम सहित अन्य एरिया में 35 घटनाओं का पता लगा है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।