गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस थाने के मालखाने से ही गायब हुआ गैंगस्टर अनिल भाटी का मोबाइल फोन थाने के हेड मोहर्रिर के बेटे के पास मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सहायक पुलिस उपायुक्त (एसीपी) रणविजय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार गैंगस्टर अनिल भाटी के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच कराई जानी थी।
एसीपी के अनुसार, पुलिस थाने के मालखाने में रखे अनिल भाटी के मोबाइल फोन को जब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाना था, तब वह फोन थाने में नहीं मिला। उन्होंने बताया कि फोन का पता न चलने से थाने में हड़कंप मच गया।
जांच में पाया गया कि थाने के हेड मोहर्रिर प्रदीप का बेटा गैंगस्टर के मोबाइल फोन में अपना सिम डालकर फोन का इस्तेमाल कर रहा है। एसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि थाने के हेड मौर्य प्रदीप के खिलाफ धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।