कोहरे का कम नहीं हो रहा असर, रफ्तार की धीमी! दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें 2 से 5 घंटे तक लेट

Share

नई दिल्ली। कोहरे और कड़ाके की ठंड की वजह से दिल्ली आने वाली ट्रेनों का देरी से चलने का सिलसिला जारी है। आज रविवार को भी दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें दो से पांच घंटे तक लेट चल रही हैं।

नई दिल्ली-फरक्का एक्सप्रेस 3.30 घंटे, कटिहार-आनन्द विहार एक्सप्रेस 4.30 घंटे, इलाहाबाद हमसफर एक्सप्रेस दो घंटे, फरक्का एक्सप्रेस 3.30 घंटे, मुम्बई-अमृतसर-दादर एक्सप्रेस 5 घंटे, हैदराबाद-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 5 घंटे, हैदराबाद-नई दिल्ली-तेलगांना एक्सप्रेस चार घंटे, मुंबई-दिल्ली-दादर एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से दिल्ली आ रही हैं। पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस भी 4.45 घंटे देरी से दिल्ली पहुंच रही है।

रेलवे सुत्रों के मुताबिक फिलहाल कोहरे और ठंड की वजह से ट्रेनों के परिचालन में कोई सुधार होने की उम्मीद नहीं है। दूसरी ओर, कोहरे के कारण सडक़ यातायात पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है। खास तौर से हाईवे पर रफ्तार ज्यादा होने और दृश्यता बहुत कम होने से कई लोग दुर्घटना के शिकार होकर अपनी जान तक गंवा चुके हैं। दिनभर धूप दिखाई नहीं देने से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है।